Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsGarbage Piles Near Itahiya Shiv Temple Cause Distress for Devotees
कचरे के ढेर से होकर श्रद्धालु पहुंच रहे पंचमुखी शिवमंदिर इटहिया

कचरे के ढेर से होकर श्रद्धालु पहुंच रहे पंचमुखी शिवमंदिर इटहिया

संक्षेप: Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के प्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर के मेन गेट

Thu, 24 July 2025 12:30 PMNewswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंज
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के प्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर के मेन गेट से 100 मीटर की दूरी पर सड़क के दोनों तरफ कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है। कूड़े के ढेर से उठ रही दुर्गंध मंदिर तक पहुंच रही है। सावन में लगने वाले मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु इटहिया शिव मंदिर पर पहुंचकर जलाभिषेक तथा भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सड़क के दोनों साइड में लगे कचरे के ढेर से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और दुकानदारों को संक्रामक बीमारी का डर सता रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

स्वच्छता के मामले में मेला प्रशासन खरा नहीं उतर रहा है। कचरे के ढेर से निकल रहे दुर्गंध से मंदिर पर पहुंचने वालों को सांसत हो रही है। श्रद्धालु मोहन, कैलाश, तपेश्वर, नागेंद्र, बिहारी, अनीता, गुलाबी, मधु, पुष्पा आदि ने बताया कि मंदिर पहुंचने से पहले कूड़े के ढेर से होकर गुजरना पड़ रहा है। कचरे से उठ रही दुर्गंध से संक्रामक बीमारी फैलने का भय सता रहा है। सफाई व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है। इसका नतीजा है कि श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। एडीओ पंचायत विनय कुमार पांडेय ने बताया कि मंदिर पर सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। रोस्टर के हिसाब से मंदिर परिसर की साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।