Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFree Veterinary Camp Organized by Armed Border Force in Maharajganj
एसएसबी की टीम ने 217 मवेशियों के सेहत की जांच की
Maharajganj News - महराजगंज में निचलौल सशस्त्र सीमा बल द्वारा मटरा धमउर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 217 मवेशियों का इलाज किया गया और दवा का वितरण किया गया। कंपनी कमांडर मयंक गुप्ता ने बताया...
Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 29 Dec 2024 10:13 AM

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल सशस्त्र सीमा बल महराजगंज के बी समवाय झुलनीपुर द्वारा बार्डर से सटे ग्राम सभा मटरा धमउर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 217 मवेशियों के सेहत की जांच कर दवा का वितरण किया गया। कंपनी कमांडर मयंक गुप्ता ने बताया कि निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर डॉक्टर सुशांत शाहाजी परिकर द्वितीय कमांडेंट द्वारा 217 मवेशियों गाय, बैल, भैंस, भेड़ बकरा बकरियों का इलाज कर दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पन्नालाल ने कहा कि गांव के तकरीबन 217 जानवरों का मुफ्त इलाज कर दवा का वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।