Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFraudulent Land Registration in Mahrajganj Former Village Head Seeks Investigation
फर्जी बैनामा कराकर ग्राम सभा की जमीन हड़पने की शिकायत

फर्जी बैनामा कराकर ग्राम सभा की जमीन हड़पने की शिकायत

संक्षेप: Maharajganj News - महराजगंज के ग्राम मंगलापुर में पूर्व ग्राम प्रधान रामदास ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि बंजर भूमि को फर्जी तरीके से तीन बार अलग-अलग चौहद्दी दिखाकर बैनामा किया गया है। इस भूमि का सीमांकन...

Mon, 7 July 2025 07:52 AMNewswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंज
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक के ग्राम मंगलापुर में ग्राम की बंजर भूमि को फर्जी तरीके से तीन बार अलग-अलग चौहद्दी दिखाकर बैनामा कर दिया जाने का सनसनीखेज आरोप लगा है। इसकी शिकायत पूर्व ग्राम प्रधान रामदास ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर करते हुए उन्हें मामले से अवगत कराया है। जबकि इस जमीन के सीमांकन के लिए पूर्व प्रधान की शिकायत पर 10 मार्च-2021 को तत्कालीन एसडीएम ने राजस्व टीम गठित कर भूमि का सीमांकन भी करा दिया था। पूर्व ग्राम प्रधान रामदास ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम सभा की भूमि बंजर के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है।

उक्त बंजर भूमि को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा 12 फरवरी-2025 को गलत तरीके से बैनामा करा लिया गया। एक ही आराजी नंबर वाली उक्त बंजर भूमि को तीन बार अलग-अलग चौहद्दी दिखाकर रजिस्ट्री बैनामा कराया जा चुका है। आरोप है कि बंजर भूमि को आसानी से कब्जे में लेकर कुछ लोगों को बेंच भी दिया गया है। रामदास ने मुख्यमंत्री से मामले की उच्च स्तरीय जांच करा कर आरोपियों और गवाहों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है।