Fraudulent Appointments Two Brothers in Teaching Positions Evade Arrest in Partawal फर्जी शिक्षक नियुक्ति में बर्खास्त दो सगे भाइयों के घर पहुंची पुलिस, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFraudulent Appointments Two Brothers in Teaching Positions Evade Arrest in Partawal

फर्जी शिक्षक नियुक्ति में बर्खास्त दो सगे भाइयों के घर पहुंची पुलिस

Maharajganj News - -बर्खास्ती के बाद दर्ज है एफआईआर, दो दिन के अंदर कोतवाली में उपस्थित होने का आदेश फर्जी ढंग से नियुक्ति से परतावल क्षेत्र के दो सगे भाई शिक्षक बने थे।

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 30 Dec 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी शिक्षक नियुक्ति में बर्खास्त दो सगे भाइयों के घर पहुंची पुलिस

परतावल, हिन्दुस्तान संवाद।

बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी ढंग से नियुक्ति से परतावल क्षेत्र के दो सगे भाई शिक्षक बने थे। जांच के बाद बर्खास्तगी व केस दर्ज होने के बाद दोनों फरार हैं। कोतवाली पुलिस जांच करने रविवार को परतावल क्षेत्र के बनकटिया गांव स्थित आरोपित शिक्षकों के घर पहुंची। दोनों घर पर नहीं मिले। पुलिस परिजनों के माध्यम से दोनों आरोपितों को दो दिन के अंदर कोतवाली पहुंचने का दिशा निर्देश देकर वापस लौट गई।

नियुक्ति में फर्जीवाड़ा के आरोप में परतावल क्षेत्र के रहने वाले दो शिक्षक राजकुमार यादव व अरविन्द यादव बर्खास्त किए जा चुके हैं। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। आरोपित राजकुमार यादव के खिलाफ दर्ज केस की विवेचना कोतवाली के एसएसआई फिरोज आलम कर रहे हैं। उसके छोटे भाई अरविन्द यादव केस के विवेचक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार रॉय हैं। रविवार को दोनों विवेचक परतावल चौकी इंचार्ज मनीष पटेल के साथ बनकटिया गांव पहुंचे। घर पर केवल एक बुजुर्ग महिला दिखी। कोतवाल ने परिजनों से कहा कि दोनों आरोपितों तक संदेश भिजवा दें कि वह अगले दो दिन में कोतवाली में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें। अन्यथा विधिक प्रक्रिया आगे बढ़ा दी जाएगी। कोतवाल सत्येन्द्र कुमार रॉय ने बताया कि परतावल क्षेत्र के बनकटिया गांव निवासी राजकुमार यादव व अरविन्द कुमार यादव के खिलाफ कोतवाली में फर्जी नियुक्ति के आरोप में केस दर्ज है। दोनों केस की विवेचना शुरू कर दी गई है। विवेचना के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।