मनरेगा भुगतान में एपीओ समेत तीन को नोटिस
Maharajganj News - महराजगंज के बसंतपुर खुर्द गांव में मनरेगा योजना में मजदूरी भुगतान में फर्जीवाड़ा की शिकायत पर डीसी ने तीन अधिकारियों को नोटिस जारी की है। आरोप है कि विदेश गए युवक के नाम पर मजदूरी दिखाकर भुगतान किया...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा ब्लाक के बसंतपुर खुर्द गांव में मनरेगा योजना में मजदूरी भुगतान में फर्जीवाड़ा की शिकायत पर डीसी मनरेगा गौरवेंद्र प्रताप सिंह ने एपीओ अंकित श्रीवास्तव, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी अमरेंद्र राज यादव और रोजगार सेवक प्रमोद कुमार को पहली नोटिस के बाद दूसरी नोटिस जारी की है। आरोप है कि अप्रैल 2025 में विदेश गए युवक के नाम पर मजदूरी दिखाकर भुगतान किया गया था, जो जांच में सही पाया गया। आरोपितों ने एक माह तक जवाब नहीं दिया तो कठोर रुख अपनाया गया है। डीसी ने कहा है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




