Fraud Allegations in Jal Jeevan Mission Dead Panchayat Head s Signature Used मृत प्रधान का प्रमाण पत्र लगाकर कार्य पूरा दिखा दिया, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFraud Allegations in Jal Jeevan Mission Dead Panchayat Head s Signature Used

मृत प्रधान का प्रमाण पत्र लगाकर कार्य पूरा दिखा दिया

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पानी की टंकी

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 28 Dec 2024 10:31 AM
share Share
Follow Us on
मृत प्रधान का प्रमाण पत्र लगाकर कार्य पूरा दिखा दिया

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पानी की टंकी बनाने, पाइप लाइन बिछाने, कनेक्शन दिए जाने और प्रचार-प्रसार में मनमानी सामने आने गली है। मिठौरा ब्लाक के परसामीर गांव में कार्य करने वाली कंपनी और जल निगम की लापरवाही सामने आयी है। यहां मृतक महिला प्रधान का हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र लगाकर कार्य को पूरा दिखा दिए जाने का आरोप है। मृत महिला प्रधान के बेटे राजेश सिंह ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कर दी है। जांच के बाद बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है।

आरोप है कि मृत महिला ग्राम प्रधान का हस्ताक्षर और मुहर लगाकर वेबसाइट पर कार्य पूरा होने का प्रमाणपत्र अपलोड कर दिया। जबकि गांव में कार्य अभी पूरा ही नहीं हुआ है। राजेश सिंह ने बताया कि उनकी मां की मृत्यु फरवरी 2024 में ही हो चुकी है। लेकिन दस्तावेजों जिम्मेदारों ने उनका फर्जी हस्ताक्षर कर कार्य पूरा दिखा दिया है। यह केवल अनियमितता का मामला नहीं है। इससे मां की गरिमा को भी ठेस पहुंची है। यह घटना विभाग की पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी सवाल खड़ा कर रही है। इस संबंध में एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन का कहना है कि अभी बाहर हूं। प्रकरण की जानकारी हुई है। मामले की जांच कराकर दोष सिद्ध होने पर आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।