Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजfour injured in two different accidents in mahrajganj one died

महराजगंज: अलग-अलग हादसों में चार घायल, एक की मौत 

महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम दो अलग-अलग हादसों में एक की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , महराजगंज Wed, 11 Nov 2020 03:55 PM
share Share

महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम दो अलग-अलग हादसों में एक की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। 

दो अन्य घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पहली घटना परतावल-गोरखपर मार्ग पर बसहिया पेट्रोल पंप के सामने हुई। यहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में हरी चौहान (60) की मौत हो गई। बाइक चालक शैलेश (30) व दूसरा बाइक चालक इरशाद निवासी भरतखंड पकड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया। शैलेश के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जबकि इरशाद को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। हरी और शैलेश श्यामदेउरवा के रहने वाले हैं। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे कि इसी दौरान हादसा हो गया। इसमें हरी की मौत हो गई।

दूसरी घटना परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर ढाठर टोला के पास हुई। यहां भी दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में सुरेंद्र (30) निवासी इंदरपुर व राज निवासी सिसवा शुक्ल थाना कप्तानगंज गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। जबकि राज की हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। 

घायलों का इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है।
विजयराज सिंह, एसओ,श्यामदेउरवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें