छोटी गंडक का पानी ओवरफ्लो होने से सैकड़ों एकड़ फसल डूबी
संक्षेप: Maharajganj News - महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में छोटी गंडक का पानी ओवरफ्लो होने से कई गांवों में धान और गन्ना की फसलें डूब गई हैं। अमडी पुल के आगे साइफन टूटने से सड़क भी प्रभावित हुई है। किसान मरम्मत की मांग कर रहे...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल सीमा से निकलने वाली छोटी गंडक का पानी ओवरफ्लो होने से अमडी पुल के आगे साइफन टूट गया है। इससे निचलौल क्षेत्र के रामचंद्रही, लेदी, मिश्रौलिया, गिरहिया, शीतलापुर, गुलरभार आदि गांवों की सीमा में सैकड़ों एकड़ धान और गन्ना की फसल डूब गई है। लेदी गांव से निचलौल बहुआर मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर भी पानी बह रहा है। पानी के दबाव से ढेसों पुल के पास सड़क भी टूट गई है। इससे आवागमन में भी दिक्कत हो रही है। लोगों ने इसकी मरम्मत कराने की मांग की है। नेपाल बार्डर के पास लालपुर खेसरहा के पास से अमडी होते हुए छोटी गंडक करमहिया होकर ढेसो के आगे तक गई है।

इसकी सफाई नेपाल बार्डर से करमहिया तक 10 किमी की दूरी में इस साल सिंचाई विभाग द्वारा कराया गया है, ताकि बार्डर के लक्ष्मीपुर के आसपास का पानी इसके रास्ते आगे निकल जाय। करमहिया के आगे छोटी गंडक वन विभाग की सीमा में पड़ती है। इसके चलते सफाई नहीं हो पाई है। इधर नेपाल में हुई बारिश से पानी छोटी गंडक में आ गया है जो अमडी पुल के आगे ओवरफ्लो होने से साइफन एक किमी की दूरी तक टूट गया है। इससे यह पानी एक दर्जन गांवों के सिवान में धान और गन्ना की फसल को डुबो दिया है। धान की फसल पूरी तरह से डूब गई है और गन्ना की फसल का ऊपरी हिस्सा केवल दिखाई दे रहा है। किसान इजहार अली सिद्दीकी, मान सिंह यादव, संजय राय आदि लोगों ने सिंचाई विभाग से टूटे हुए साइफन के मरम्मत की मांग की है। सहायक अभियंता सिंचाई खंड द्वितीय रणजीत सिंह ने बताया कि छोटी गंडक की 10 किमी दूरी तक सफाई कराई गई है। आगे वन विभाग की सीमा में सफाई कराने की अनुमति नहीं मिली, जिससे सफाई नहीं हो पाई है। साइफन के टूटने की सूचना नहीं है। इसको देखकर मरम्मत कराई जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




