पांच सदस्यीय डॉक्टरों का दल महराजगंज पहुंचा, कोरोना संक्रमित जमातियों का जाना हाल
महराजगंज के मिठौरा सीएचसी में भर्ती कोल्हुई और पुरन्दरपुर क्षेत्र के छह कोरोना पॉजिटिव जमातियों का हाल जानने बुधवार शाम भारत सरकार के पांच सदस्यीय डॉक्टरों का दल यहां पहुंचा। डॉक्टरों ने इन...
महराजगंज के मिठौरा सीएचसी में भर्ती कोल्हुई और पुरन्दरपुर क्षेत्र के छह कोरोना पॉजिटिव जमातियों का हाल जानने बुधवार शाम भारत सरकार के पांच सदस्यीय डॉक्टरों का दल यहां पहुंचा। डॉक्टरों ने इन मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल, साफ-सफाई और इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों से बातचीत में जमातियों ने इलाज की व्यवस्था के प्रति संतोष जताया।
भारत सरकार के इस दल में डॉ. वीके चौधरी, डॉ. बलराज, डॉ. अतुल, डॉ. संजीव शर्मा व डॉ. सुनील पंवार शामिल थे। वे एसीएमओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के साथ सीएचसी मिठौरा पहुंचे। टीम के सदस्यों ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी छह कोरोना संक्रमितों से अलग-अलग बात की। दल को अधीक्षक डॉ. श्यामबाबू ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में तीन शिफ्ट में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। हर शिफ्ट में दो बार वार्ड में सेनेटाइजेशन का कराया जाता है। इस मौके पर आइसोलेशन वार्ड में तैनात डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. शमशुल, स्टाफ नर्स सुनीता, नीलम श्रीवास्तव और दीनानाथ पटवा भी मौजूद रहे।
इसके बाद डॉक्टरों के दल ने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया। उन्होंने महिला अस्पताल में बने 100 बेड के क्वारंटीन वार्ड के बारे में भी जानकारी ली। क्वारंटीन में रखे गए लोगों के बारे में भी जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।