ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजकुत्ते के विवाद में मारपीट, तीन के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट का केस

कुत्ते के विवाद में मारपीट, तीन के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट का केस

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के पनेवा-पनेई गांव में कुत्ता काटने को लेकर...

कुत्ते के विवाद में मारपीट, तीन के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट का केस
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजMon, 05 Dec 2022 09:10 AM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज

सदर कोतवाली क्षेत्र के पनेवा-पनेई गांव में कुत्ता काटने को लेकर उपजे विवाद में मारपीट हो गई। इसको लेकर तीन आरोपितों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है।

मारपीट की यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। रुधौली भावचक की एक लड़की बचपन से ही अपने ननिहाल पनेवा-पनेई में रहती है। घटना को लेकर बताया कि जा रहा है कि लड़की का एक कुत्ता गांव के ही एक लड़के को काट लिया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। मारपीट व पथराव में लड़की प्रतिभा घायल हो गई। इस मामले में कोतवाल रवि कुमार राय ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर सहदुल, सहाबुल व रिजवान के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी, एससी-एसटी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। घायल लड़की को इलाज के लिए भेज दिया गया है। प्रकरण में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें