महराजगंज में बाजार जा रहीं मां-बेटी की हादसे में मौत
Maharajganj News - कप्तानगंज-परतावल मार्ग पर तेज रफ्तार इनोवा कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें मां-बेटी की मौत हो गई। महिला के दामाद और पोती घायल हो गए। सभी घायलों को परतावल सीएचसी भेजा गया, जहां मां-बेटी को मृत...
परतावल (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज-परतावल मार्ग पर गुरुवार की शाम छह बजे तेज रफ्तार इनोवा कार ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। इस घटना में ई-रिक्शा में सवार मां-बेटी की मौत हो गई। महिला के दामाद व पोती घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को परतावल सीएचसी भेजा गया। डॉक्टरों ने वहां मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी मठेलू गुरुवार को अपनी पत्नी गुंजा (35) व सात साल की बेटी सलोनी के साथ अपने ई-रिक्शा से सुम्हाखोर गांव स्थित अपनी ससुराल पहुंचा। वहां से अपनी सास को ई-रिक्शा में बैठाकर परतावल बाजार कराने लाया। बाजार में खरीदारी के बाद सभी ई-रिक्शा से वापस घर लौट रहे थे। परतावल कस्बे में ही कप्तानगंज की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा कार अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा में ठोकर मार दी। इससे ई-रिक्शा का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार अंजोरा देवी पत्नी मुसई (60) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गुंजा व सलोनी के अलावा ई-रिक्शा चला रहा मठेलू भी घायल हो गया। घायलों को परतावल सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गुंजा की भी मौत हो गई। इनोवा कार पर बिहार की नंबर प्लेट लगी थी। उसमें सवार यात्री बारात में जा रहे थे। घटना के बाद कार से तीन यात्री फरार हो गए। कार व चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
दोनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। प्रकरण में तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी। कार कब्जे में लेते हुए चालक हिरासत में ले लिया गया है।
अभिषेक सिंह, एसओ, श्यामदेउरवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।