ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजहल्की बारिश के बाद कड़ी धूप देख किसानों के उड़े होश

हल्की बारिश के बाद कड़ी धूप देख किसानों के उड़े होश

महराजगंज, निज संवाददाता बुधवार को मौसम के साफ होने के बाद किसानों की...

हल्की बारिश के बाद कड़ी धूप देख किसानों के उड़े होश
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजThu, 25 Aug 2022 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज, निज संवाददाता

बुधवार को मौसम के साफ होने के बाद किसानों की परेशानी फिर बढ़ गई है। बीते मंगलवार की शाम झमाझम बारिश होने के बाद किसानों ने काफी राहत महसूस की थी, लेकिन दूसरे दिन मौसम की बेरुखी से किसानों के होश फिर उड़ गए हैं। इस बारिश से धान, गन्ना और सब्जी की खेती को फायदा जरूर पहुंचा है। पर किसानों की परेशानी अभी बरकरार है। झमाझम बारिश के बाद मौसम के साफ होने के बाद भी किसान खेतों में यूरिया तक नहीं डाल पा रहे हैं।

बारिश न होने से किसान धान की खेती में बार-बार पानी चला कर परेशान हो गया है। 10 से 15 दिन में कुछ बारिश होने के बाद मानसून किसानों का साथ छोड़ दे रहा है। मंगलवार को अचानक शाम करीब पांच बजे मौसम का मिजाज बदलने से जिले के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। पर यह बारिश बहुत ज्यादा किसानों के काम नहीं आई है। इस बारिश से किसान खेतों में यूरिया तक नहीं डाल पा रहे हैं। सदर क्षेत्र के किसान प्रह्लाद गुप्ता, राममनोहर, रमेश वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा आदि किसानों ने बताया कि खेतों में पानी की सख्त जरूरत है। पर बारिश नहीं होने से किसान सकते में हैं।

प्रति एकड़ 15 हजार रुपये से अधिक खर्च कर चुके हैं किसान

नौतनवा। नौतनवा तहसील क्षेत्र में हल्की बारिश किसानों में उम्मीद तो जगा रही है, लेकिन अच्छी बारिश न होने और चिलचिलाती धूप होने से किसान परेशान हो जा रहे हैं। पर्याप्त बारिश नहीं होने से धान की रोपाई से लेकर आज तक किसान प्रति एकड़ 15000 रुपये से अधिक लागत लगा चुका है। बावजूद इसके खेतों मे धान की फसल सूख रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें