नदियों को आपस में जोड़ने की योजना ठंडे बस्ते में डालना किसानों के साथ अन्याय
Maharajganj News - महराजगंज में पूर्वांचल किसान यूनियन का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष कुंवर अखिलेश सिंह ने किसानों की समस्याओं पर प्रकाश डाला, जिसमें सूखे, खाद की कमी और सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता शामिल...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल कस्बे के एक मैरेज हाल में पूर्वांचल किसान यूनियन का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया। इसके मुख्य वक्ता यूनियन के अध्यक्ष और पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने कहा कि 13 वीं लोकसभा में देश की सभी नदियों को यथासंभव जोड़कर बाढ़ की विभीषिका से बचाने और सभी खेतों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव बना था। उसके बाद दो बार यूपीए के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार होते हुए इसपर अमल नहीं किया गया लेकिन इसके बाद 11 वर्ष की केंद्र की भाजपा सरकार ने भी इस प्रस्ताव पर कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि एनएचएआई की सड़कों के बनाने के लिए सरकार मनमाना खर्च कर रही है और किसानों के खेत की सिंचाई के लिए कोई ध्यान नहीं है।
एक सप्ताह पहले किसानों को भयंकर सूखे का सामना करना पड़ा और एक महीने से किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। जिले में जितने जोत का रकबा है उससे कहीं ज्यादा खाद आ चुकी है। फिर भी किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि शांतिभंग की आशंका में पाबंद कर प्रशासन मजदूरों और किसानों का शोषण करती है। इसे समाप्त किया जाना जरूरी है। अभी तक गांवों में लोगों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में एमएस स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को सर्वसम्मति से संसद स्वीकार किया गया था, लेकिन उसे अक्षरशः लागू नहीं किया जाना किसान हित में गलत है। यूपी के अलावा पड़ोसी प्रांतों में धान का समर्थन मूल्य किसानों को आसानी से मिल जाता है और यहां बिचौलियों के आगे किसानों को अनाज का लाभ नहीं मिल पाता। इस मौके पर घनश्याम शुक्ल, पनियरा के रामकरण यादव, महेंद्र यादव, सुभाष यादव, ओमप्रकाश, वीरेंद्र, रामायण प्रसाद, गोरखनाथ प्रजापति, मजीद आलम, रामदुलारे यादव, उत्री चंद यादव, अनिल चतुर्वेदी, राममिलन गौड़, संतोष शर्मा, गोरख गौड़, राजेश सिंह, बिंदु गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




