धान में घुसे बाढ़ के पानी से उत्पादन को लेकर चिन्तित हैं किसान
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील क्षेत्र में बरसात होने से किसानों को धान की

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील क्षेत्र में बरसात होने से किसानों को धान की फसल को फायदा हुआ, लेकिन वहीं परसामलिक क्षेत्र में पूर्व में उफनाए बघेला नाला के समीप किसानों की धान की खेती प्रभावित हो रही है। खेतों में घुसे पानी से धान की बालियां नहीं निकल रही हैं। किसानों का कहना है कि अगर बालियां निकल रही हैं तो उनमें दाने नहीं आ रहे हैं। बघेला नाला नेपाल से होकर भारतीय सीमा के रेहरा व परसा गांव से निकल कर महुलानी, बेलभार, मनिकौरा, विषखोप, लक्ष्मीपुर, परसा ,भरटोलिया, श्रीरामपुर, जिगिना ,गंगापुर ,गंगवलिया ,करौता, चुड़िहारी, मनिकापुर ,बेलहिया ,चकदह, शाहपुर, महुलैना होते हुए जंगल में चली गई है।
कुछ दिन पूर्व ऊफनाए बघेला नाले का पानी गांव के सीवान में फैलकर किसानों के फसल को डुबो दिया था। बाढ़ का पानी तो निकल गया, लेकिन धान की बालियों में दाने नहीं बन रहे हैं। किसान ग्राम प्रधान अनिल कुमार पासवान, प्रधान प्रतिनिधि बच्चू सिंह, राकेश कुमार पटेल, रामनयन, विरेन्द्र राजभर, जयकिशुन यादव, महबूब अली, गतिराम साहनी, रामबेलास यादव, जयप्रकाश सिंह, विनोद कसौधन, शमशाद खान, पिंटू यादव, जितेन्द्र राजभर, सफात अहमद, उस्मान अली आदि लोगों ने बताया कि धान की बालियां निकल रही थीं, उसी समय बघेला नाला के उफनाने से फसलें पानी से भर गईं। इससे धान की बालियों में दाना नहीं बन रहा है। किसानों ने शासन-प्रशासन से सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




