बेहतर उत्पादन करने वाले किसानों को मिला सम्मान
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर नगर के एक लॉन में जनपद स्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी, रबी उत्पादकता गोष्ठी, किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कृषि क्षेत्र में विभिन्न अनाजों के बेहतर उत्पादन करने वाले 73 किसानों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, विशिष्ट अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व सीडीओ अनुराज जैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सर्वाधिक उत्पादन करने वाले 13 किसानों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा ब्लाकों पर आयोजित कार्यक्रम में 60 किसानों को सम्मानित किया गया। लॉन में आयोजित कार्यक्रम में 20 स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई।
एग्रीकटेगर के लाभार्थी बरवाराजा के किसान फार्मर प्रोड्यूसर के निदेशक अजय वर्मा, कस्टम हायरिंग के सेंटर की मधुरानी देवी को ट्रैक्टर की चाबी दी गई। इस दौरान डीडीएजी वीरेन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी संजय कुमार रस्तोगी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी हिमांचल सोनकर, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री के प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा, उप संभागीय कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार, वरिष्ठ मत्स्य पालक निरीक्षक रामदवर, इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार मौर्या आदि मौजूद रहे।
इन किसानों को मिला सम्मान
जिला स्तरीय आयोजन में पकड़ी सिसवा के ब्यासमुनी पटेल, हथियहवा के सीताराम यादव, कोहड़वल के बाबूलाल, फतेपुर के विश्वनाथ, बसंतपुर खुर्द के घरभरन, लेजार महदेवा के विश्वजीत सिंह, चंदरपुर बहहिया के प्रीती पटेल, बरवा विद्यापति के दिग्विजय सिंह, बल्हीखोर के विनय चौबे, हेवती के ओमप्रकाश, लेजार महदेवा के आशा देवी, बड़हरा कन्हई के मीरा देवी, बिरैचा के रामआशीष, गेढ़हवा के रामबृक्ष को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा ब्लाकों पर भी किसानों को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।