Election of Ghughli Block Executive of UP Primary Teachers Association घनश्याम ब्लाक अध्यक्ष व पवन मंत्री बने, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsElection of Ghughli Block Executive of UP Primary Teachers Association

घनश्याम ब्लाक अध्यक्ष व पवन मंत्री बने

Maharajganj News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की घुघली ब्लाक कार्यकारिणी का चुनाव प्राथमिक विद्यालय घुघली में हुआ, जिसमें घनश्याम यादव को ब्लाक अध्यक्ष और पवन पटेल को ब्लाक मंत्री निर्विरोध चुना गया। इस अवसर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 28 Aug 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
घनश्याम ब्लाक अध्यक्ष व पवन मंत्री बने

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की घुघली ब्लाक कार्यकारिणी का चुनाव प्राथमिक विद्यालय घुघली में हुआ। घनश्याम यादव ब्लाक अध्यक्ष व पवन पटेल ब्लाक मंत्री निर्विरोध चुने गए। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने सेवानिवृत्त शिक्षक शफीउद्दीन का माल्यापर्ण कर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। नंदू गुप्ता चुनाव अधिकारी व दिनेश कन्नौजिया चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान संघ जिलाध्यक्ष बलराम निगम ने कहा कि सभी नव निर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री अपने विकास खंड के समस्त शिक्षकों से मिलकर उनके समस्याओं का समाधान करने के साथ संगठनात्मक दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र कहा कि सभी लोग एकजुट होकर निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल हों। संचालन जिलामंत्री अम्बरीश शुक्ला ने किया। इस दौरान दिलीप विश्वकर्मा शशीकेश तिवारी,संजय मणि, उपेन्द्र पांडेय, करूणाकर पाडे, राजेश उपाध्याय, योगेन्द्र, दयाशंकर गुप्ता, रिजवान, उमेश,परमानंद,धीरज,मुख्तार,अनीता सिंह, जागृति, अर्चना, शशि, अजय, अमानुद्दीन, उपेन्द, संजय पांडे,रवि आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।