ड्रोन कैमरा उड़ने की सूचना पर जांच में जुटी पुलिस
Maharajganj News - महराजगंज के नौतनवा कस्बे में रात को ड्रोन कैमरा उड़ता हुआ देखा गया, जिससे नागरिकों में चिंता बढ़ गई। लोग जानने के लिए उत्सुक थे कि यह यंत्र क्या है। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया और पुलिस को सूचित...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे में रात ड्रोन कैमरा उड़ता देख लोग परेशान हो गए। शहर के लोग यह जानने में जुट गए कि उनके घरों के उपर से उड़ रहा यह यंत्र किस तरह का है। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया और पुलिस को मामले से अवगत करा दिया। नेपाल सीमा से लगे नौतनवा कस्बे को सुरक्षा को लेकर भी काफी संवेदनशील माना जाता है। अब इस ड्रोन के उड़ने से नागरिकों की चिंता बढ़ गई है। नागरिकों ने घरों के छतों के ऊपर से उड़ता यंत्र देख वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों के मोबाइल में उड़ता हुआ यंत्र कैद भी हो गया।
कस्बा चौकी प्रभारी छोटेलाल ने बताया कि सूचना मिलते ही जांच-पड़ताल की गई है। इस बारे में पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




