कहासुनी के बीच गोरखपुर रोड के अतिक्रमण पर चला नपा का बुलडोजर, अफरा-तफरी
Maharajganj News - महराजगंज में जिला प्रशासन के निर्देश पर गोरखपुर रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। ईओ आलोक कुमार की अगुवाई में जेसीबी द्वारा सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर के गोरखपुर रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। ईओ और कोतवाली पुलिस की उपस्थिति में कर्मचारियों ने जेसीबी से सड़क के दोनों तरफ पटरी और नालियों को अतिक्रमणमुक्त कर दिया। इसे लेकर दुकानदारों और टीम से कहासुनी हो गई। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सख्ती देख दुकानदरों ने खुद दुकान हटाने लगे। नगर पालिका परिषद महराजगंज के फरेंदा रोड, गोरखपुर रोड के साथ ही निचलौल रोड पर सुबह होते ही पटरी व्यवसायी सड़क और नालियों पर दुकान सजा ले रहे हैं। अतिक्रमण के चलते शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के साथ ही दुर्घटना की आशंका अधिक हो गई है।
डीएम अनुनय झा के निर्देश पर ईओ आलोक कुमार के नेतृत्व में टीम जेसीबी लेकर सक्सेना चौराहा पहुंची। गोरखपुर रोड के दोनों तरफ पटरी और नालियों से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। जेसीबी के जद में आई दुकानों को जेसीबी से तोड़कर हटा दिया गया। टीम की सख्ती देख अधिकांश दुकानदार खुद अतिक्रमण हटाने लगे। देखते ही देखते सक्सेना चौराहा से लेकर पेट्रोल पम्प तक सड़क की पटरी और नालियां अतिक्रमणमुक्त हो गई।
ईओ ने कहा कि दोबारा अतिक्रमण मिलने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम में प्रधान लिपिक बैकुंठनाथ यादव, संपत्ति लिपिक इम्तियाज अहमद, सफाई लिपिक लालबहादुर और संदीप साहनी के अलावा पुलिस कर्मी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।