DM Santosh Kumar Sharma Inspects Mahav Drainage Ensures Strengthening of Embankment महाव तटबंध पर पैदल घूमे डीएम, देखरेख का दिया निर्देश, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDM Santosh Kumar Sharma Inspects Mahav Drainage Ensures Strengthening of Embankment

महाव तटबंध पर पैदल घूमे डीएम, देखरेख का दिया निर्देश

Maharajganj News - डीएम संतोष कुमार शर्मा ने महाव नाले का निरीक्षण किया और तटबंध के संवेदनशील बिंदुओं की जांच की। उन्होंने तटबंध की ऊंचाई बढ़ाने और कटान रोकने के लिए निर्देश दिए। बांस के पौधों की पाइलिंग, विटिवर ग्रास...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 10 Sep 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
महाव तटबंध पर पैदल घूमे डीएम, देखरेख का दिया निर्देश

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने महाव नाले का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत बरगदवा, खैरहवा दूबे और हरपुर के बीच तटबंध के संवेदनशील बिन्दुओं का जायजा लेते हुए वे तटबंध के दो किमी हिस्से को पैदल घूमकर देखे। देवघट्टी कटान स्थल पर कार्यों को देख तटबंध की ऊंचाई बढ़ाने का निर्देश दिया। एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर पूरे तटबंध का स्थलीय निरीक्षण करवा लें। अगर कहीं भी तटबंध में समस्या दिखती है तो तत्काल अनुरक्षण कार्य को सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने संवेदनशील बिंदुओं पर बांस के पौधों की पाइलिंग व ब्रेसिंग करने का निर्देश दिया।

साथ ही समस्त तटबंध पर विटिवर ग्रास का रोपण करने का निर्देश ताकि तटबंधों को मजबूत किया जा सके और कटान को रोका जा सके। उन्होंने अतिरिक्त सिल्ट को सैंड बैग के रूप में संवेदनशील बिंदुओं पर भंडारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने रेनकट सहित संवेदनशील बिंदुओं पर रिसाव रोकने को पॉलीथीन शीट लगवाने का निर्देश दिया। तटबंध के संवेदनशील बिंदुओं पर पशुओं के आवागमन को रोकने के लिए अवरोधक लगाने का निर्देश दिया, जिससे तटबंध कि नुकसान होने से बचाया जा सके। कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि महाव के संपूर्ण तटबंध की नियमित निगरानी सुनिश्चित हो। सभी नोडल अधिकारियों के माध्यम से संबंधित तटबंधों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। बाढ़ चौकियों की जांच के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि सुनिश्चित कर लें कि सभी बाढ़ चौकियों पर आवश्यक इंतजाम रहे। कहा कि बाढ़ निरोधक और तटबंध अनुरक्षण कार्यों में तनिक भी शिथिलता न हो। अगर किसी के द्वारा शिथिलता बरती जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद, तहसीलदार नौतनवा कर्ण सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, सहायक अभियंता सिंचाई द्वितीय जितेंद्र कुमार पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।