Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDM Santosh Kumar Sharma Emphasizes E-Office Operations for Paperless Administration

दो माह से ई आफिस पर लागिन न करने वालों का रोकें वेतन : डीएम

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने ई-ऑफिस संचालन को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 4 Sep 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
दो माह से ई आफिस पर लागिन न करने वालों का रोकें वेतन : डीएम

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने ई-ऑफिस संचालन को लेकर सभी कार्यालयाध्यक्षों के साथ बैठक की। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने बताया कि अब तक 57 अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा लॉगिन नहीं की गई है। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने संबंधित विभागाध्यक्षों को अविलंब समस्त पत्रावलियों का संचालन ई-ऑफिस के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया। पिछले दो माह से जिन अधिकारियों/कर्मचारी द्वारा ई-ऑफिस पर लॉगिन नहीं की गई है, उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता है कि प्रशासन को पेपरलेस बनाया जाए। इसलिए सभी विभागाध्यक्ष सुनिश्चित करें कि फाइलों का संचालन ई-ऑफिस के माध्यम से किया जाए।

उन्होंने कहा कि यदि किसी विषय में भौतिक रूप से फाइल प्रस्तुत करना अपरिहार्य है। ऐसी दशा में भी फाइल तभी प्रस्तुत करें, जब उक्त पत्रावली का संचालन ई-ऑफिस के माध्यम से किया जा चुका हो। इस सन्दर्भ में भौतिक रूप से प्रस्तुत फाइल पर कंप्यूटर नंबर अवश्य अंकित करें। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को ई-ऑफिस संचालन के विषय में जानकारी दी। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेन्द्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नवनीत सहगल सहित विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।