Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजDM Anunay Jha Reviews Revenue Collection Progress Orders Improvement in Pending Cases

राजस्व बढ़ाएं, खराब ग्रेड योजना वाले विभाग स्थिति सुधारें : डीएम

महराजगंज में डीएम अनुनय झा ने कर, राजस्व संग्रह और प्रवर्तन कार्यों की मासिक समीक्षा की। उन्होंने टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण में देरी पर नाराजगी जताई और लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया।...

राजस्व बढ़ाएं, खराब ग्रेड योजना वाले विभाग स्थिति सुधारें : डीएम
Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 29 Aug 2024 07:13 PM
हमें फॉलो करें

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की मासिक समीक्षा हुई। आबकारी, व्यापार, विद्युत ,परिवहन, जीएसटी एवं अलौह खनन वसूली में प्रगति की जानकारी लेते हुए डीएम ने लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर सी, डी व ई ग्रेड वाली योजनाओं में अपेक्षित सुधार के लिए निर्देश दिया।

उन्होंने डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण में अपेक्षित प्रदर्शन न होने पर नाराजगी व्यक्त की। जल्द से जल्द टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि धारा 24, धारा 116, धारा 34, धारा 67 सहित विभिन्न प्रकार के वादों में 01, 03 और 05 साल से अधिक पुराने लंबित वादों को नियमित सुनवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एसडीएम सहित सभी मजिस्ट्रेट लक्ष्य निर्धारित करते हुए समय सीमा से उपरांत लंबित वादों को शून्य करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम नौतनवा नंद प्रकाश मौर्या, एसडीएम सदर रमेश कुमार, एसडीएम फरेंदा नवीन कुमार, एसडीएम निचलौल मुकेश कुमार सिंह, डीसी वाणिज्य कर आरपी चौरसिया, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, सभी तहसीलदार एवं राजस्व कार्मिक सहित अन्य संबंधितअधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें