बॉलीबाल प्रतियोगिता में सदर व मरियम इंटर कॉलेज ने बाजी मारी
Maharajganj News - महराजगंज के ग्राम सभा गेरमा में मरियम इंटर कॉलेज में जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 9 टीमों ने भाग लिया, जिसमें सदर महराजगंज ने 19 और 17 वर्षीय बालकों में विजेता बनने का...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के ग्राम सभा गेरमा स्थित मरियम इंटर कॉलेज में जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 9 टीमों ने भाग लिया। बालक सीनियर जूनियर वर्ग में सदर महराजगंज, बालिका सीनियर जूनियर में मरियम इंटर कॉलेज व सब जूनियर मे नौतनवा ने मारी बाजी। 19 वर्षीय बालकों के फाइनल में सदर ने फरेंदा (आनंदनगर) को हराकर विजेता का खिताब जीता। 17 वर्षीय बालकों की श्रेणी में नौतनवा को पराजित कर सदर विजेता रहा। 19 वर्षीय बालिकाओं की श्रेणी में मरियम इंटर कॉलेज गेरमा की टीम एक मात्र प्रतिभागी होने के कारण विजेता घोषित की गई।
17 वर्षीय बालिकाओं में भी मरियम इंटर कॉलेज गेरमा की टीम विजेता रही। 14 वर्षीय श्रेणी में सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज आनंदनगर की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा सचिव अजय श्रीवास्तव, मरियम इंटर कॉलेज के प्रबंधक फरीद अहमद, पंकज शर्मा, श्रवण कुमार आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




