सचिव ने जिला कारागार पहुंच कर बंदियों का जाना हाल
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार नागर ने
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार नागर ने जिला कारागार पहुंच कर अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद सचिव ने बैरक में पहुंच कर निरुद्ध बंदियों से एक-एक कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की। सचिव ने कहा कि जिन बंदियों को अपने मुकदमें की पैरवी में अधिवक्ता की जरूरत है। वह अधीक्षक के माध्यम से अपना प्रार्थना-पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भेज सकते हैं। सचिव ने साफ-सफाई व भीषण गर्मी के बन्दियों को राहत पहुंचाने के लिए अधीक्षक को निर्देशित भी किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक बीके गौतम,जेलर विजय राज, डिप्टी जेलर अविनाश, रामउग्गर, महिला डिप्टी जेलर रत्ना सिंह, कारागार चिकित्सक डॉ. श्याम बाबू, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ आशुतोष पांडेय, सहायक लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम नौशाद आलम, ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




