District Hospital to Establish Library for PG Doctors Study जिला महिला अस्पताल में मिलेगी लाइब्रेरी की सुविधा, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDistrict Hospital to Establish Library for PG Doctors Study

जिला महिला अस्पताल में मिलेगी लाइब्रेरी की सुविधा

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल में पीजी करने वाले डॉक्टरों को अध्ययन की करने

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 4 Oct 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
जिला महिला अस्पताल में मिलेगी लाइब्रेरी की सुविधा

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल में पीजी करने वाले डॉक्टरों को अध्ययन की करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए महिला अस्पताल के पंचम तल पर लाइब्रेरी बनेगी। लाइब्रेरी बनाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने कोशिश तेज कर दी है। सब कुछ ठीक रहा तो अक्तूर में लाइब्रेरी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। शासन ने जिला अस्पताल में पीडियाट्रिक यूनिट में पीजी के लिए दो सीट सुरक्षित किया है। इसके लिए मंडल के साथ स्टेट टीम अस्पताल के एसएनसीयू और आईसीयू वार्ड की जायजा ले चुकी है। टीम के रिपोर्ट पर शासन ने पीडियाट्रीक के पीजी करने वाले दो छात्रों को अस्पताल भेजेगी।

इसके पहले शासन ने अस्पताल प्रशासन को लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। शासन का आदेश मिलते ही अस्पताल प्रशासन लाइब्रेरी निर्माण कार्य करने की कोशिश तेज कर दी है। जिला महिला अस्पताल के पंचम तल पर लाइब्रेरी बनेगी। नोडल डॉ. राकेश रमन के देखरेख में पीजी करेंगे डॉक्टर अस्पताल प्रशासन ने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश रमन को पीडियाट्रिक यूनिट का नोडल नामित किया है। नोडल के देखरेख में डॉ. पीजी करेंगे। एसएनसीयू और आईसीयू में नवजात और बच्चों का इलाज करने के बाद लाइब्रेरी पहुंचेंगे। लाइब्रेरी में उपलब्ध मेडिकल बुकों का अध्ययन करेंगे। एडी की उपस्थिति में डॉक्टरों को मिलेगा पीजी प्रमाण पत्र पीजी की पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉक्टरों को प्रमाण पत्र मिलेगा। अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित कर एडी के उपस्थिति में डॉक्टरों को पीजी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। जिला महिला अस्पताल के पंचम तल पर लाइब्रेरी बननी है। इसके लिए तैयारी तेज कर दी गई है। बाल रोग विशेषज्ञ नोडल डॉ. राकेश रमन की देखरेख में डॉक्टर पीजी करेंगे। डॉ. एके द्विवेदी, सीएमएस जिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।