देवरिया की महिला टीम ने जमाया फुटबॉल खिताब पर कब्जा
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा नगर में आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक आठ दिवसीय राज्य
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा नगर में आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक आठ दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के छठवें दिन महिला वर्ग का खिताबी मुकाबला खेला गया। इसमें पथरदेवा स्पोर्टिंग क्लब देवरिया की टीम ने ट्राईब्रेकर में मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब सिवान-बिहार को 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
मुकाबले का शुभारंभ संयुक्त रूप से मलबरी कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या शुभ्रा सिंह जायसवाल व शिवकुमार सिंह कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या कुसुम सिंह ने किया। इसके बाद पथरदेवा स्पोर्टिंग क्लब देवरिया व मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब सिवान, बिहार के बीच 60 मिनट का मुकाबला खेला गया। मुकाबले में दोनों टीम की खिलाड़ियों ने मध्यांतर तक जमकर पसीना बहाया लेकिन किसी भी तरफ से कोई गोल नहीं हो सका। मध्यांतर बाद शुरू हुए खेल में भी दोनों तरफ से खिलाड़ियों ने गोल मारने की जद्दोजहद में मुकाबले के आखिरी क्षणों तक गोल मारने में नाकाम रहे। फिर रेफरी ने दोनों ही टीमों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया लेकिन इसमें भी कोई निर्णय नहीं निकला जिसके बाद रेफरी ने अंत मे ट्राईब्रेकर का फैसला लिया। जिसमें पथरदेवा स्पोर्टिंग क्लब देवरिया की टीम ने 3-2 से मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब सिवान, बिहार की टीम को पराजित कर फुटबॉल के इस प्रतियोगिता में महिला टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। मुकाबले में रेफरी की भूमिका विनय सिंह व लाइनमैन की भूमिका सत्येंद्र पटेल, राहुल आनंद व शकील अहमद ने निभाई। इस दौरान सुधीर सिंह, गुड्डू रायनी, रामकृपाल तिवारी, दीपक सिंह, धमेंद्र मल्ल, गोपाल यादव, शैलेष सिंह, श्यामा प्रसाद, अन्नू सिंह, धीरे सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।