ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजरक्षामंत्री, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, डीएम-एसपी पहुंचे

रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, डीएम-एसपी पहुंचे

महराजगंज। निज संवाददाता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में आगमन...

रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, डीएम-एसपी पहुंचे
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजTue, 21 Sep 2021 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज। निज संवाददाता

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में आगमन को लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है। अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का दौर कर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। मंगलवार को भी डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार, एसपी प्रदीप गुप्ता, सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल, एडीएम पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साईं तेजा सीलम ने चौक का दौरा किया। हेलीपैड, मंच, रास्ता, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई आदि का जायजा लेकर व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश। हालांकि अभी रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री का प्रोटोकाल नहीं आया है। देर रात या बुधवार को प्रोटोकाल आने की उम्मीद जतायी जा रही है।

आलाधिकारियों ने सबसे पहले गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि महाविद्यालय परिसर के मैदान का समतलीकरण जल्द से जल्द पूरा करा लें। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी जिम्मेदारों को दिशा निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौक बाजार व छावनी का भी निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक की वर्तमान स्थिति पर जिलाधिकारी ने संतोष प्रकट किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सुंदर ढंग से सजाने का भी निर्देश दिया। कहा कि कोई कोर कसर रही तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सोनाड़ी देवी मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों के साफ-सफाई व सड़कों का मरम्मत कराने का निर्देश दिया। कहा कि सड़क किनारे गंदगी नहीं होनी चाहिए। छावनी परिसर का निरीक्षण कर वहां हो रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई और बैरिकेडिंग को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें