ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंज100 फीसदी सरचार्ज छूट के लिए 30 तक पंजीकरण करा लें बकाएदार

100 फीसदी सरचार्ज छूट के लिए 30 तक पंजीकरण करा लें बकाएदार

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज शत-प्रतिशत सरचार्ज में छूट का लाभ लेने के लिए बिजली बकाएदार...

100 फीसदी सरचार्ज छूट के लिए 30 तक पंजीकरण करा लें बकाएदार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजSun, 12 Nov 2023 09:45 AM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज
शत-प्रतिशत सरचार्ज में छूट का लाभ लेने के लिए बिजली बकाएदार 30 नवंबर तक पंजीकरण कराकर किस्तों में बकाया बिल का भुगतान कर सकते हैं। दूसरे व तीसरे चरण में पंजीकरण वाले बकाएदारों को 90 व 80 फीसदी सरचार्ज में छूट का लाभ मिलेगा। ऐसे में पहले आओ अधिक सरचार्ज में छूट का लाभ उपभोक्ता ले सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन ने बिजली बकाएदारों को सरचार्ज में छूट का लाभ लेने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की है। सरचार्ज में छूट का लाभ लेने के लिए तीन चरण निर्धारित किया है। पहला चरण आठ से 30 नवंबर निर्धारित किया है। पहले चरण में ओटीएस योजना में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को सिर्फ जितना बिजली उपयोग किया है, उतने का ही बिल किस्तों में जमा करना पड़ेगा। अर्थात बिल के साथ आने वाला 100 फीसदी सरचार्ज माफ का लाभ ले सकेंगे। दूसरा चरण एक से 15 दिसंबर तक निर्धारित किया है। दूसरे चरण में पंजीकरण वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में सिर्फ 90 फीसदी छूट का लाभ मिलेगा। इसी तरह तीसरे चरण 15 से 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को 80 फीसदी सरचार्ज में छूट का लाभ मिलेगा।

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन ने ओटीएस योजना में सरचार्ज में छूट देने के लिए तीन चरण निर्धारित किया है। ऐसे में उपभोक्ताओं को पहले आओ अधिक सरचार्ज में छूट का लाभ लेना चाहिए।

इंजी. वाईपी सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें