Deadline Extended for National Scholarship Exam Applications Apply by September 30 2026-27 छात्रवृत्ति आवेदन का अंतिम मौका अब 30 तक, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDeadline Extended for National Scholarship Exam Applications Apply by September 30 2026-27

छात्रवृत्ति आवेदन का अंतिम मौका अब 30 तक

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्री आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2026-27 के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 24 Sep 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
छात्रवृत्ति आवेदन का अंतिम मौका अब 30 तक

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्री आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2026-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर थी। जिसे अब बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया गया है। ऐसे में जो अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वह जल्द कर दें। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों को अधिक से अधिक विद्यार्थियों का आवेदन कराने का निर्देश दिया है। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा नौ नवंबर 2025 को होगी। ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य हैं। ऐसे विद्यार्थी जिन्होने शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 05 प्रतिशत की छूट है) अंको के साथ उत्तीर्ण की हो वह आवेदन कर सकते हैं।

वर्तमान में छात्र-छात्राएं सत्र 2025-26 में राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त, स्थानीय (परिषदीय) के विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत होने चाहिए। जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्दीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय व प्राइवेट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस परीक्षा इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह नहीं हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके अभिभावको की वार्षिक आय तीन लाख पचास हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन करते समय सभी अभ्यर्थियों को तहसीलदार/समक्ष अधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग चुनौती ग्रस्त श्रेणी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप पर समक्ष अधिकारी द्वारा निर्गत आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा। प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि के पूर्व का निर्गत होना चाहित। आवेदन पत्र के साथ आरक्षण प्रमाण पत्र अपलोड न करने पर अभ्यर्थी को सामान्य श्रेणी के रूप में माना जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।