Construction of Trauma Center Road Begins at District Hospital Emergency Services Relocated जिला अस्पताल में सड़क निर्माण कार्य शुरू, इमरजेंसी में चलेगा ट्रॉमा सेंटर, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsConstruction of Trauma Center Road Begins at District Hospital Emergency Services Relocated

जिला अस्पताल में सड़क निर्माण कार्य शुरू, इमरजेंसी में चलेगा ट्रॉमा सेंटर

Maharajganj News - महराजगंज के जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर और पोस्टमार्टम हाउस जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सुरक्षा के लिए इमरजेंसी मरीजों का इलाज पुरानी इमरजेंसी में किया जाएगा। सड़क जर्जर हो गई थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 29 Dec 2024 10:07 AM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल में सड़क निर्माण कार्य शुरू, इमरजेंसी में चलेगा ट्रॉमा सेंटर

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर और पोस्टमार्टम हाउस को जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सुरक्षा के दृष्टि से अस्पताल प्रशासन ने ट्रॉमा सेंटर में मिलने वाली इलाज व्यवस्था को पुरानी इमरजेंसी में शिफ्ट करा दिया है। ऐसे में रविवार से लेकर सड़क निर्माण कार्य पूरा होने तक पुरानी इमरजेंसी में इमरजेंसी मरीज देख जाएंगे। जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर को जाने वाली सड़क जर्जर हो गई थी। इससे मरीजों की कौन कहे वाहन से जाना मुश्किल हो गया था। ट्रॉमा सेंटर से जिला अस्पताल के वार्डों में मरीजों की सांसत हो गई थी। हिचकोले से स्ट्रेचर और हृवील चेयर टूटने के साथ ही मरीजों की बीमारी बढ़ जा रही थी। मरीजों की इस समस्या को दूर करने के लिए डीएम ने तत्काल सड़क निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया।

डीएम के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन ने टेंडर से सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। सड़क निर्माण कार्य करा रही कार्यदायी संस्था का कहना है कि सोमवार तक सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सीसी पकने में करीब चार दिन लगेंगे। ऐसे में चार दिन बाद ही सड़क पर आवागमन होगा। अस्पताल प्रशासन ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होते ही ट्रॉमा सेंटर को पुरानी इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया है।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एपी भार्गव ने कहा, ट्रॉमा सेंटर को पुरानी इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया गया है। सीसी रोड चलने योग्य होने तक इमरजेंसी में ही मरीज देखे जाएंगे। मरीजों को इमरजेंसी में ले जाने के लिए ओपीडी का मुख्य गेट 24 घंटे खुली रहेगी।

ओपीडी के रास्ते पुरानी इमरजेंसी में पहुंचेंगे मरीज

पुरानी इमरजेंसी में मरीजों को ले जाने के लिए ओपीडी का मुख्य गेट 24 घंटे खुला रहेगा। ओपीडी के रास्ते मरीज इमरजेंसी में पहुंचेंगे। इमरजेंसी में डॉक्टर देखने के बाद वार्ड में भर्ती करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।