नेपाल के मकवानपुर पुलिस ने मंगलवार को एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से छह किलोग्राम अवैध सोना बरामद किया है। आरोपी भारतीय से पुलिस पूछताछ कर रही है।
नेपाल के मकवानपुर जिले की पुलिस टीम ने जांच के क्रम मे हैटोडा के पास काठमांडू से वीरगंज जा रही एक यात्री बस को रोककर जांच की। बस में भारत के कर्नाटक प्रांत निवासी 42 वर्षीय अब्दुल मजीद की तलाशी ली गई तो उसके पास से छह किग्रा सोना बरामद हुआ।
मकवानपुर के एसपी सुशील सिंह राठौर ने बताया आरोपी लोहे की बेयरिंग के अंदर गोल्ड के बिस्कुट को छिपाकर रखा था। बरामद सोने की कीमत 4 करोड़ 27 लाख 58 हजार रुपये आंकी गयी है। आरोपी भारतीय को आवश्यक कार्रवाई के लिए बारा जिले के पथलइया के राजस्व अनुसंधान कार्यालय में रखा गया है।