ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजमहराजगंज में धू-धू कर जलने लगी सड़क पर फर्राटा भर रही कार

महराजगंज में धू-धू कर जलने लगी सड़क पर फर्राटा भर रही कार

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज सर्विसिंग कराकर महराजगंज के घुघली जा रही कार में रविवार को...

महराजगंज में धू-धू कर जलने लगी सड़क पर फर्राटा भर रही कार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजSun, 22 Oct 2023 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज
सर्विसिंग कराकर महराजगंज के घुघली जा रही कार में रविवार को आग लग गई। सड़क पर धू-धू कर जल रही कार देख अफरा-तफरी हो गई। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। चालक ने किसी तरह से कार से निकलकर जान बचाई। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।

घुघली थाना क्षेत्र के पिपरा मुड़ेरी निवासी संतोष उपाध्याय रविवार को अपनी कार की सर्विसिंग कराने महराजगंज पहुंचे थे। दोपहर में घर लौट रहे थे। अभी वह घुघली-शिकारपुर के बरवा नहर के सामने शार्ट सर्किट से कार में आग लग गई। फर्राटा भर रही कार को जलते देख सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। स्टीयरिंग संभाल रहे संतोष उपाध्याय के होश उड़ गए। किसी तरह कार से बाहर निकलकर उन्होंने जान बचाई। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने कार में आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दे दिया। कुछ देर बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचा और आग को काबू किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें