Bus Dispute in Kolhui Transport Department Officer Clashes with Conductor Over Ticket Check सरकारी कंडक्टर व टीआई में झड़प, घंटों परेशान रहे यात्री, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsBus Dispute in Kolhui Transport Department Officer Clashes with Conductor Over Ticket Check

सरकारी कंडक्टर व टीआई में झड़प, घंटों परेशान रहे यात्री

Maharajganj News - कोल्हुई। कोल्हुई क्षेत्र के ग्राम जोगियाबारी में रविवार की देर शाम गोरखपुर से सौनौली

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 31 Dec 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी कंडक्टर व टीआई में झड़प, घंटों परेशान रहे यात्री

कोल्हुई। कोल्हुई क्षेत्र के ग्राम जोगियाबारी में रविवार की देर शाम गोरखपुर से सौनौली जा रही सरकारी बस एसएसबी सड़क पर तीन जवानों को उतार रही थी। उसी दौरान परिवहन विभाग के टीआई जांच करने पहुंचे और टिकट चेक किया। इसी बात को लेकर जब परिचालक से जवाब मांगा तो मामला बिगड़ गया। इसको लेकर टीआई और परिचालक में करीब एक घंटे बहस हुई और यात्री परेशान रहे।

परिचालक मोहन कुमार ने बताया कि गोरखपुर की गाड़ी सोनौली जा रही थी। गाड़ी में तीन एसएसबी जवान भी सवार थे जिन्होंने एकसड़वा तक का टिकट लिए। स्टापेज पर बोले कि 200 मीटर आगे उतरेंगे। इसी बीच टीआई पहुंच गए और बहस करने लगे। जबकि 200 मीटर तक सरकारी बस को सवारी उतारने का अधिकार है।

कहा कि बेबिल छीनने की कोशिश की गई, जिससे वह फट गया। परिचालक के आरोप पर टीआई सुरेश कुमार का कहना रहा कि आरोप बेबुनियाद है। बेबिल को परिचालक ने ही फाड़ा। चौकी इंचार्ज जोगियाबारी संजय सिंह ने बताया कि अगर तहरीर मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।