संदिग्ध परिस्थितियों में महाव में उतराता मिला मजदूर का शव, सनसनी
Maharajganj News - बरगदवा क्षेत्र में महाव नाले में एक शव मिला, जो सुरेंद्र भारती का था। वह शुक्रवार को गांव के कुछ लोगों के साथ मरम्मत का काम कर रहा था और रात तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने शव की पहचान की और पुलिस को...

बरगदवा/भगवानपुर, हिन्दुस्तान टीम। बरगदवा क्षेत्र के अमहवा व दोगहरा के बीच पुल के पास महाव नाले में शनिवार की सुबह एक शव उतराता हुआ मिला। नाले में भैंस नहलाने गए लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो लोगों ने शव को नाले से बाहर निकाल सूचना पुलिस को दी। पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल में जुट गई। शव की पहचान सुरेंद्र भारती पुत्र रघुनाथ प्रसाद निवासी ग्राम पंचायत गनेशपुर (ब) टोला सगरहवा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इमलिहवा निवासी सुरेंद्र भारती (28) शुक्रवार को महाव नाले पर चल रहे मरम्मत काम में गांव के कुछ लोगों के साथ मजदूरी करने गया था।
लेकिन सुरेंद्र देर रात तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने हर संभव जगह उसका पता किया। शनिवार की सुबह महाव नाले में लोग भैंस नहला रहे थे तभी शव पर पड़ी। मृतक सुरेंद्र तीन बहन रीता, पूनम, झिनकी तथा भाई रवि में दूसरे नंबर का था। सुरेंद्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-पापा के बुढ़ापे का सहारा था मृतक सुरेंद्र: घर का बड़ा बेटा होने के कारण उसके ऊपर घर की पूरी जिम्मेदारी थी। बड़े पुत्र के मौत से बुजुर्ग माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी पत्नी पिंकी बेहाल हो गई है। उसके दो बच्चे शिवा (5) अंकुश (1) हैं। थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




