Bodo Peace Agreement Promoting Harmony and Development in Bodoland बोडोलैंड कम्युनिटी विजन डाक्यूमेंट लांचिंग में रहेंगे निचलौल के पंकज, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsBodo Peace Agreement Promoting Harmony and Development in Bodoland

बोडोलैंड कम्युनिटी विजन डाक्यूमेंट लांचिंग में रहेंगे निचलौल के पंकज

Maharajganj News - बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन के सीईएम प्रमोद बोरो के नेतृत्व में 2020 में हुए बोडो शांति समझौते के बाद, बोडोलैंड में स्थायी शांति और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। सीए पंकज जायसवाल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 29 Dec 2024 10:29 AM
share Share
Follow Us on
बोडोलैंड कम्युनिटी विजन डाक्यूमेंट लांचिंग में रहेंगे निचलौल के पंकज

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के सीईएम प्रमोद बोरो के नेतृत्व में 2020 में हुए बोडो शांति समझौते के बाद बोडोलैंड में स्थायी शांति, सद्भाव और अखंडता की स्थापना हो रही है। इस ऐतिहासिक समझौते ने बोडोलैंड के सभी समूहों और समुदायों को शांति, समाधान और समग्र विकास की दिशा में प्रेरित किया है। बोडोलैंड से जुड़े दस्तावेज तैयार करने वाले अर्थशास्त्री निचलौल निवासी सीए पंकज जायसवाल डाक्यूमेंट लाचिंग कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। सीए पंकज जायसवाल ने बताया कि बोडो शांति समझौते के तहत सुशासन को प्रोत्साहित करने के लिए एक व्यापक कम्युनिटी विजन दस्तावेज तैयार किया गया है। यह दस्तावेज एक समावेशी भागीदारी प्रक्रिया के माध्यम से बनाया गया, जिसमें बोडोलैंड में रहने वाले सभी समुदायों की आकांक्षाओं, चुनौतियों और लक्ष्यों को ध्यान में रखकर उन्हें मैप किया गया है। इसका उद्देश्य एक ऐसा सामुदायिक दस्तावेज तैयार करना है जो सभी की जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा कर सके।

इस महत्वपूर्ण दस्तावेज के निर्माण में प्रारंभ से ही उन्होंने सक्रिय भागीदारी निभाई थी। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को प्रागज्योति आईटीए सेंटर, गुवाहाटी में आयोजित कम्युनिटी विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, राज्य के प्रमुख नेता, बीटीआर से संबंधित समुदाय-आधारित संगठनों के प्रतिनिधि, प्रमुख मीडिया हाउस और समाचार एजेंसियां भाग लेंगी।

बीटीआर प्रमुख प्रमोद बोरो ने कहा कि पंकज जायसवाल की उपस्थिति न केवल समुदायों को सशक्त बनाएगी, बल्कि शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और सामंजस्य को भी बढ़ावा देगी। यह बोडोलैंड क्षेत्र के सभी समुदायों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करेगी। प्रमोद बोरो बोडोलैंड टेरिटरी रीजन के चीफ, एनडीए की सहयोगी पार्टी यूपीपीएल के अध्यक्ष एवं पूर्वोत्तर में शांति एवं विकास स्थापना में भागीदारी निभा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।