सेवा पखवाड़ा, पंचायत चुनाव व शिक्षक एमएलसी चुनाव की बनी रणनीति
Maharajganj News - महराजगंज में भाजपा कार्यालय में संगठनात्मक बैठक हुई। इसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव और प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिन से शुरू होने वाले सेवा...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भाजपा कार्यालय में पार्टी की संगठनात्मक बैठक हुई। इसमें आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन 17 सितम्बर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तय की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी रामजियावन मौर्य ने कहा कि भाजपा की विचारधारा को और ऊंचाई तक ले जाने की आवश्यकता है। इसके लिए संगठन से अधिकाधिक युवाओं और महिलाओं को जोड़ा जाएगा। रामजियावन मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा, जो 17 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक चलेगा।
इस दौरान भाजपा द्वारा विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने की। उन्होंने पंचायत व एमएलसी चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी। बैठक को पिछड़ा आयोग के सदस्य जनार्दन गुप्ता ,पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास ने भी संबोधित किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल जिला महामंत्री बबलू यादव, जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, अमरनाथ पटेल, ओमप्रकाश पटेल, प्रभाकर द्विवेदी, गौतम तिवारी, रामहरख गुप्ता, सतीश मद्धेशिया, गोविंद जायसवाल, रमेश बर्मा,अश्वनी पटेल, शर्मा प्रसाद विश्वकर्मा, राजू, मधु पांडेय, लहरी दूबे, प्रदीप उपाध्याय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




