बाइक की भिड़ंत में घायल की इलाज के दौरान मौत
Maharajganj News - महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र में एक बाइक टक्कर में गंभीर घायल हुए कमलेश यादव की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वह घर लौट रहे थे जब उनकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के बैरवा बनकटवा टोला बसावनपुर के निकट नहर मार्ग पर बीते शुक्रवार को बाइक के आमने-सामने की टक्कर में घायल हुए कमलेश यादव की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। सोनौली नगर पंचायत के फ़रेनिया निवासी कमलेश यादव नहर मार्ग से घर के लिए आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक से जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास के लोगों की मदद से घायल कमलेश यादव को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के ले जाया गया था। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था। परिजन कमलेश यादव को नेपाल के भैरवा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां सोमवार को उसकी मृत्यु हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।