Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsBasant Panchami Festival 84th Annual Celebration in Mahadeiya with Cultural Events and Security

महदेईया में प्राचीन मेला आज से, आस-पास के गांवों में खुशी की लहर

Maharajganj News - बसंत पंचमी के अवसर पर महदेईया में तीन दिवसीय मेला शुरू हो रहा है। मंदिर पर रामचरित मानस पाठ और संर्कीतन का आयोजन होगा। मेले में झूला, सर्कस, मिठाई की दुकानें लगी हैं। मेले का आयोजन सुरक्षित तरीके से...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 3 Feb 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
महदेईया में प्राचीन मेला आज से, आस-पास के गांवों में खुशी की लहर

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बसंत पंचमी के अवसर पर पनियरा ब्लाक के ग्राम महदेईया में भगवान श्री हरि विष्णु मन्दिर पर रामचरित मानस पाठ व साधु-संतो द्वारा संर्कीतन की मधुर आवाज के साथ सोमवार से तीन दिवसीय मेले का शुभारम्भ होगा। मेले में लोगों को झूला, चर्खी, सर्कस, श्रृगार की दुकानें, मिठाई की दुकानें सज गई है। मेले को लेकर आस-पास के गांवों में खुशी की लहर है।

मन्दिर समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह मेले के हर गतिविधि पर नजर रखें है। जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। मेले की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए भिटौली थानाध्यक्ष और पुलिस जवानों का कड़ा पहरा है। मेला समिति के अध्यक्ष ने शनिवार को मेला क्षेत्र व मन्दिर का निरीक्षण कर सिलसिलेवार चर्चा की। उन्होनें कहा कि यह मेला हमारे पुरखों की धरोहर है। इसे सजा के रखना मेरा और आप सभी क्षेत्रवासियों का कर्तव्य है। यह मेला न केवल जीवन जीने की कला सिखाती है, बल्कि आपसी सौहार्द को भी बढ़ावा देती है। हम सभी को मिल-जुल कर मेला का आनन्द उठाना चाहिए। उन्होंने मेला समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से मेला को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की। पूर्व प्रधान रामानंद वर्मा ने बताया कि यह ऐतिहासिक मेला है। आठ दशक पूर्व ग्रामीणों द्वारा पोखरी खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की प्रचीनकाल की प्रतिमा मिली। वर्ष 1939 में मेला समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. शिवजपत सिंह द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। तभी से मेला की परम्परा शुरू हो गई। वर्ष 1989 में मेला समिति के अध्यक्ष स्व. सूर्यनारायण सिंह द्वारा मन्दिर का जीर्णोद्वार का कार्य शुरू कराया गया। वर्ष 1993 में मेला समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने मन्दिर जीर्णोद्वार का कार्य पूरा कराया। अध्यक्ष ने बताया कि यह मेले का 84वां वार्षिकोत्सव है। यह मेला दो दिनों तक चलेगा। दूसरे दिन दंगल होगा। दंगल में दूर-दूराज के पहलवान भाग लेने पहुंचेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें