बागापार की कच्ची सड़कें होंगी पिच, विभाग ने कराया सर्वे
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले की सबसे बड़ी ग्राम सभा बागापार के आधा
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले की सबसे बड़ी ग्राम सभा बागापार के आधा दर्जन टोले अब पिच सड़क से सीधे जुड़ जाएंगे। लोगों को अब कच्ची सड़क से होकर गुजरना नहीं पड़ेगा। ग्रामीणों की मांग पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता विकास मिश्रा बागापार गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण की मांग का भौतिक निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट तैयार की।
बागापार के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देखकर बताया था कि बागापार-महराजगंज मुख्य मार्ग से निकला लिंक मार्ग जो कई गांव को जोड़ता है। ग्रामीणों ने डीएम से गुहार लगाई थी कि बागापार के टोला बरगदवा, विशुनपुरवा, बेलहिया, दलित बस्ती आदि टोले को जोड़ने वाली सड़क जर्जर एवं कच्ची है। बरसात के दिनों में इस सड़क से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क को पिच कराने की मांग की थी। आरईएस विभाग के अवर अभियंता विकास मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क की स्थिति को देखा और सर्वे किया। सहायक अभियंता अमरेश सिंह ने बताया कि शासन की मंशा है कि कोई भी गांव पिच सड़क से वंचित न रहे। बागापार के कई टोले पिच सड़क से जुड़े नहीं हैं। इनको जोड़ने के लिए सर्वे कराया गया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस मौके पर रवींद्र जैन, धर्मेंद्र यादव, शंभू शरण वर्मा, जितेंद्र यादव, रामसमुझ, जितेंद्र पटेल, राजेंद्र प्रसाद, कन्हैया लाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।