Ayushman Health Temples in Maharajganj Achieve National Quality Assurance Certification दो और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को मिला एन्क्वास , Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsAyushman Health Temples in Maharajganj Achieve National Quality Assurance Certification

दो और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को मिला एन्क्वास

Maharajganj News - महराजगंज के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिरों ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है। आरोग्य मंदिर जयश्री ने 86.99 प्रतिशत और छपिया ने 84.77 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। स्वास्थ्य सेवाओं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 15 March 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
दो और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को मिला एन्क्वास

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कड़े मानकों व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं पर खरा उतरने वाले जिले के दो और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्यूएएस) प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। असेसमेंट में निचलौल ब्लॉक के आरोग्य मंदिर जयश्री ने आल ओवर 86.99 प्रतिशत तथा परतावल ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर छपिया ने आल ओवर 84.77 प्रतिशत स्कोर प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। असेसमेंट से पहले इन दोनों सेंटर पर पहले की अपेक्षा स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं में काफी बदलाव किया गया था। अब इन दोनों आयुष्मान आरोग्य मंदिरों स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं और बेहतर होंगी। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि यह पूरी टीम के पूर्ण समर्पण का परिणाम है। एसीएमओ-क्‍वालिटी एश्‍योरेंस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के तहत एनक्वास सर्टिफिकेशन को लेकर किए गए असेसमेंट में दोनों आरोग्य मंदिरों ने अच्छा स्कोर प्राप्त कर प्रमाण पत्र हासिल किया है। यह उपलब्धि अधिकारियों और कर्मचारियों के आपसी तालमेल से ही मिल सकी है।

क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट डॉ. एसके ओझा ने बताया कि भारत सरकार की टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर जयश्री का असेसमेंट 24 जनवरी को तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर छपिया का असेसमेंट 25 जनवरी को सात बिन्दुओं पर किया था। जल्द ही 48 और आरोग्य मंदिरों का भी असेसमेंट कराया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार को प्रार्थना पत्र भेजा जा चुका है।

सीएमओ ने दी बधाई

सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार, एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. अखिलेश यादव, डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के जिला सलाहकार डॉ. संतोष कुमार ओझा, प्रोग्राम सहायक बृजेश विश्वकर्मा सहित दोनों सीएचसी से जुड़े स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।