स्वच्छ पर्यावरण के लिए कूड़े का सही तरह से निस्तारण जरूरी
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मोहल्ला समिति व स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मोहल्ला समिति व स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में कूड़ा निस्तारण को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्वच्छ भारत मिशन के मंडल कार्यक्रम अधिकारी ने कर्मचारियों को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करने और उसका निस्तारण करने की जानकारी दी। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ जीवन की कल्पना की जा सकती है। इसके लिए शहरवासियों के साथ कर्मचारियों को आगे आना होगा। घर का गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रखा जाय। घर पर कूड़ा वाहन पहुंचने पर उसमें डम्प कर दिया जाय। मंडल कार्यक्रम अधिकारी रोहन सिंह ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए शहर से निकल रहे कूड़ों का सही तरह से निस्तारण करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि सूखा कचरा जैसे प्लास्टिक, पॉलीथिन, रैपर और गीला कचरा रसोई का अवशेष, सब्ज़ी-फल के छिलके और अंडे के छिलके आदि को अलग-अलग डस्टबिन में रखा जाय। इन कचरों को डम्पिंग ग्राउंड में अलग-अलग डम्प किया जाय। इन कचरों का सही तरह से निस्तारण किया जाय। इससे पर्यावरण प्रदूषित नही होगा। उन्होंने वेस्ट टू कम्पोस्ट पिट के माध्यम से गीले कचरे से खाद बनाने की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट एनालिस्ट अभय कुमार गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर इन्द्रेश कुमार, अंशुमान दुबे, उमाशंकर, इंद्रासन, संदीप सहानी, तुलसी और मानिकचंद के अलावा सभी सफाई नायक शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




