अटल खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम बैठवलिया स्थित मनरेगा मिनी स्टेडियम में सीमा

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम बैठवलिया स्थित मनरेगा मिनी स्टेडियम में सीमा जागरण मंच की ओर से दो दिवसीय अटल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कस्टम निरीक्षक निचलौल अभय तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस प्रतियोगिता में कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़, रंगोली सहित अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इसकी अध्यक्षता सीमा जागरण गोरक्ष प्रांत के महामंत्री जितेंद्र पाल सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास भी होता है। ऐसे में पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़, रंगोली सहित अन्य खेलों में अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान गौरीशंकर मद्धेशिया, छबिलाल भारती, उमाशंकर पाल, बेचन पासवान, दिलीप मद्धेशिया, कौशल सिंह, विकास तिवारी,अंबरीश तिवारी, मोहनलाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।