स्कूल में नाम कामना, आधार में कमीना, कैसे बने अपार?
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ऑटोमोटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्रेशन यानी अपार ने जिम्मेदारों की

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ऑटोमोटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्रेशन यानी अपार ने जिम्मेदारों की नींद व चैन उड़ा दी है। इसके लक्ष्य को पूरा कराने के लिए जिलाधिकारी के मैदान में उतरने के बाद शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों की धड़कनें बढ़ गई है। अपार की प्रगति में नाम व जन्मतिथि में मिस मैच की बाधा है। विद्यालय में एक बच्ची का नाम कामना है, लेकिन आधार पर उसका नाम कमीना हो गया है। नाम में मिसमैच से भी अपार आईडी नहीं बन पा रही है। एक छात्र का आधार सही है, लेकिन कक्षा के अनुरूप उम्र कम या अधिक होने पर भी अपार आईडी जनरेट नहीं हो पा रही है। विभाग लक्ष्य पूरा कराने के लिए आधार की सूचनाओं के आधार पर ही अपार आईडी जनरेट कराने के लिए दबाव बना रहा है। इससे अपार व विद्यालयी दस्तावेज में भिन्नता होने की आशंका बढ़ गई है।
जिले में परिषदीय व एडेड विद्यालयों में अपार की प्रगति 85 से 90 फीसदी के बीच पहुंच गई है। पर मान्यता प्राप्त वित्त विहीन विद्यालय, मदरसा व समाज कल्याण विभाग के विद्यालयों में अपार की रफ्तार नहीं बढ़ पा रही है। इसको लेकर बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के अलावा अल्पसंख्यक व समाज कल्याण विभाग दबाव बनाए हुए है।
वेतन रुकने से पेनाल्टिी भरने को शिक्षक विवश
अपार के लक्ष्य को पूरा करने में पिछड़े विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। अधिकांश शिक्षक सेलरी एकाउंट पर ही हाउस व वाहन का ऋण लिए हैं। वेतन हर माह पांच दिन के अंदर आ जाताा है। पांचवें दिन बैंक ऋण का किश्त काट लेते हैं। जनवरी माह का वेतन अभी तक नहीं आने से किश्त जमा नहीं पाया। इससे कई शिक्षकों पर बैंक ने डेढ़ से दो हजार पेनाल्टी लगा दिया है। सिविल स्कोर भी खराब होने की आशंका बढ़ गई है।
बीआरसी या ब्लाक पर दुरूस्त कराया जा सकता है आधार : डीआईओएस
डीआईओएस व प्रभारी बीएसए डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि अगर किसी छात्र का नाम आधार में त्रुटिपूर्ण है तो उसे ब्लाक या बीआरसी सेंटर पर बनाए गए आधार सेंटर में जाकर निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर दुरूस्त कराया जा सकता है। कोई अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हट सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।