एलो हाउस ने विजेता बनकर प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा
Maharajganj News - आनन्दनगर के पीएसएम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता समाप्त हो गई। मुख्य अतिथि बजरंग बहादुर सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। एलो हाउस ने प्रतियोगिता जीती, जबकि ग्रीन...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आनन्दनगर के पीएसएम पब्लिक स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता समाप्त हो गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रबंधक बजरंग बहादुर सिंह ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में एलो हाउस के खिलाड़ियों ने विजेता बनकर प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया। वहीं रनर अप ट्रॉफी ग्रीन हाउस टीम को प्राप्त हुआ। साथ ही रेड व ब्लू हाउस को क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान मिला। प्रतियोगिता में खो-खो, स्लो साइकिल रेसिंग, कबड्डी, रस्सा- कसी, डाज वाल, लांग जम्प,100 मी, 200 मी रेस और क्रिकेट आदि स्पर्धा में भी खिलाड़ियों में रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिला। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रबंधक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल, विकास सिंह, नरेंद्र त्रिपाठी, अतीश पांडेय, प्रिंसिपल प्रियंकर मणि, अनुराग, मंजरी पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।