ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजबिजली के लटके तारों से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

बिजली के लटके तारों से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। पनियरा के ग्राम बैदा टोला पोखरहवा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को...

बिजली के लटके तारों से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजSat, 28 May 2022 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। पनियरा के ग्राम बैदा टोला पोखरहवा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। ये लोग लटके व जर्जर तारों को ठीक न करने को लेकर नाराज थे। इनका कहना रहा कि अगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।

ग्रामीण मनोज सहानी, उर्मिला, रामरक्षन, गनेश गौतम, पार्वती, मिथिलेश, गब्बर सहानी, संजय सहानी, राहुल मौर्य, सेवाती देवी, चन्द्रावती आदि का कहना रहा कि गांव में लगा बिजली का तार काफी पुराना हो चुका है। सड़क के किनारे जगह-जगह तार नीचे लटक गया है। इन रास्ते बच्चों व ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है। तार नीचे लटकने से किसी को स्पर्श होने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। शुक्रवार की सुबह में जर्जर तार फाल्ट होकर सड़क पर गिर गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इन लोगों का कहना है कि अवर अभियंता मुजुरी से शिकायत की गई, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। इस संबंध में एक्सईएन आनंदनगर ऋषि कुमार गौतम ने बताया कि मामला जानकारी में है। इसे ठीक कराने के लिए अवर अभियंता मुजुरी को निर्देशित किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें