ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजनेपाल के दो बच्चों को फरेंदा से रेस्क्यू कर एएचटीयू ने मुक्त कराया

नेपाल के दो बच्चों को फरेंदा से रेस्क्यू कर एएचटीयू ने मुक्त कराया

महराजगंज। निज संवाददाता जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(एएचटीयू) थाना ने चाइल्ड लाइन...

नेपाल के दो बच्चों को फरेंदा से रेस्क्यू कर एएचटीयू ने मुक्त कराया
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजMon, 14 Mar 2022 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज। निज संवाददाता

जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(एएचटीयू) थाना ने चाइल्ड लाइन व सीडब्ल्यूसी के साथ नेपाल से लाए गए दो बच्चों को उत्पीड़न की सूचना पर रेक्स्यू ऑपरेशन चलाकर उनको मुक्त कराया। दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी कि नेपाल के काठमांडू से दो नाबालिग बच्चों को अच्छी शिक्षा व देखभाल कराने के नाम पर फरेंदा क्षेत्र के भगवतनगर टोला परसिया पोस्ट लोक विद्या पीठनगर लाया गया है। यहां उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इस सूचना पर एएचटीयू प्रभारी नासिर अहमद, एसआई मनिराम मौर्य, आरक्षी अमावस गौड़, अजय कुमार जायसवाल, सीडब्ल्यूसी के श्याम सिंह, चाइल्ड लाइन के राजेन्द्र कुमार व चंद्रप्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों बच्चों को मुक्त कराकर उनके अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें