ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजएएचटीयू थाना ने रुकवाया बाल विवाह

एएचटीयू थाना ने रुकवाया बाल विवाह

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज फरेंदा थाना क्षेत्र के एक गांव में बाल विवाह सूचना पर...

एएचटीयू थाना ने रुकवाया बाल विवाह
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजSat, 10 Jun 2023 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज

फरेंदा थाना क्षेत्र के एक गांव में बाल विवाह सूचना पर एचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) थाना की पुलिस, चाइल्ड लाइन व बाल संरक्षण अधिकारी के साथ गांव में पहुंची। नाबालिग बालिका के बाल विवाह को रुकवाया। परिजनों की काउंसलिंग की गई।

पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के मुताबिक थाना फरेंदा क्षेत्र के गांव में एक नाबालिग बालिका का विवाह हो रहा था। इसकी सूचना जैसे ही मिली वैसे ही तत्काल थाना एएचटी, महिला बाल विकास विभाग, चाइल्ड लाइन एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया। अधिकारियों ने बालिका के दस्तावेज की जांच की। इसमें वह नाबालिग मिली। बालिका के माता पिता को समझाकर विवाह को रुकवा दिया गया। लड़की पक्ष से शपथ पत्र लिया गया, जिसमें बालिका के बालिग होने के बाद ही परिजनों ने विवाह करने की बात कहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें