ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजसऊदी में मौत के बाद दूतावास ने भेजा सहायता राशि

सऊदी में मौत के बाद दूतावास ने भेजा सहायता राशि

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज नौतनवा तहसील क्षेत्र के गांव बरईठवा टोला बरगदवा पिपरा निवासी निजामुद्दीन...

सऊदी में मौत के बाद दूतावास ने भेजा सहायता राशि
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजSun, 05 Dec 2021 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज

नौतनवा तहसील क्षेत्र के गांव बरईठवा टोला बरगदवा पिपरा निवासी निजामुद्दीन खान की सऊदी अरब के शहर रियाद में बीमारी के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद भारतीय राज दूतावास रियाद की ओर से अनुदान के रूप में आए 1 लाख 5 सौ 92 रुपये के चेक को एसडीएम राम सजीवन मौर्य, तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह ने उनके उत्तराधिकारी को सौंपा।

मृतक निजामुद्दीन के पुत्र नौशाद ने बताया कि उनके पिता रियाद में काम करते थे। काम के दौरान बीमार पड़ गए और बीते 1 फरवरी 2021 को बीमारी से उनकी मृत्यु हो गई थी। एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने बताया कि भारतीय राजदूतावास, रियाद की तरफ से मृतक की माता कोइला को उत्तराधिकारी बनाकर अनुदान के रूप में एक लाख पांच सौ 92 रुपये का चेक भेजा गया था। एसडीएम ने बताया कि मृतक निजामुद्दीन की माता को उक्त चेक सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें