ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजमिलावट के भंडाफोड़ के बाद नकली डीएपी हटाने लगे दुकानदार

मिलावट के भंडाफोड़ के बाद नकली डीएपी हटाने लगे दुकानदार

महराजगंज। निज संवाददाता घुघली की बंद चीनी मिल में नकली और मिलावटी डीएपी का...

मिलावट के भंडाफोड़ के बाद नकली डीएपी हटाने लगे दुकानदार
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजThu, 02 Dec 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज। निज संवाददाता

घुघली की बंद चीनी मिल में नकली और मिलावटी डीएपी का जखीरा पकड़े जाने के बाद मिलावटखोर दुकानदारों की भी सांसें अटक गयी हैं। कई दुकानदार अपनी दुकान से मिलावटी और नकली डीएपी को हटाने में लगे हैं। उन्हें डर है कि जांच और छापामारी हुई तो कहीं वह भी अवैध कारोबार के आरोपी न बन जाएं।

बीते दिनों एसडीएम सदर साईं तेजा सीलम ने घुघली चीनी मिल में शाम करीब पांच बजे छापेमारी की थी। जहां भारी संख्या में इफको का खाली बोरा और भरा हुआ बोरा बरामद हुआ था। इफको के बारे में मिलावटी खाद भरा हुआ प्रतीत मिला। वहीं प्राइवेट कंपनी की भी खाद मिली। इसके साथ ही पैकेजिंग मशीन, भरने वाला मशीन, जनरेटर, तौल मशीन आदि उपकरण बरामद हुआ। मिल को सील कर दिया गया। इसमें सिसवा के ट्रेडिंग कम्पनी का नाम भी सामने आया। अधिकारियों ने वहां भी छापेमारी कर भारी मात्रा में कनाडियन मटर बरामद किया। इस भंडाफोड़ के बाद कई प्राइवेट दुकानदार भी सावधान हो गए। बताया जाता है कि वह अपनी दुकान से मिलावटी खाद को हटा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें