Action Looms Over Schools Charging Excess Fees 25 Schools Issued Notices अधिक शुल्क लेने वाले 25 विद्यालयों को नोटिस, होगी कार्रवाई, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsAction Looms Over Schools Charging Excess Fees 25 Schools Issued Notices

अधिक शुल्क लेने वाले 25 विद्यालयों को नोटिस, होगी कार्रवाई

Maharajganj News - महराजगंज में 144 स्कूलों की जांच में 25 विद्यालयों ने मनमाने तरीके से शुल्क बढ़ाया है। डीएम ने इन स्कूलों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। अधिक शुल्क लेने की शिकायतों के बाद कार्रवाई की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 3 Sep 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
अधिक शुल्क लेने वाले 25 विद्यालयों को नोटिस, होगी कार्रवाई

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्कूलों में बच्चों से अधिक शुल्क लेने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। 144 स्कूलों की जांच में यह बात सामने आयी है कि इसमें 25 विद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने मनमाने तरीके से शुल्क वृद्धि की है। इन 25 स्कूलों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इस सत्र में अधिक शुल्क लेने की शिकायत आई तो डीएम ने मामले की जांच कराई तो इसकी पुष्टि भी हो गई। अधिकारियों की टीम ने 144 विद्यालयों की जांच की, जिसमें 25 विद्यालय ऐसे मिले जहां शुल्क बढ़ाकर लिया गया। कई स्कूलों में शिक्षण शुल्क खूब लिया गया।

वहीं विद्यालय से ही पुस्तक, यूनीफार्म भी स्कूल से ही बेचा गया। डीएम की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक में डीएम ने अधिक शुल्क लेने वाले 25 विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है। डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि अधिक शुल्क लेने वाले विद्यालयों को नोटिस देकर दस दिन में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जवाब मिलने पर उसका परीक्षण कर जरूरी कार्रवाई होगी। वेबसाइट पर दर्ज होगा शुल्क का विवरण डीएम ने निर्देश दिया है कि सभी विद्यालयों की वेबसाइट बनाई जाय। इस वेबसाइट पर शुल्क का पूरा विवरण, शुल्क की संरचना, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी,छा-छात्राओं की संख्या, संसाधन व सुविधाओं को दर्ज किया जाएगा। ताकि जनता को विद्यालय के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और वह किसी के जालसाजी में न आएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।