पेंशन की रकम लाभार्थियों के खाता में भेजने की मांग के लिए आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
Maharajganj News - आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर जनसमस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को संबोधित मांग पत्र सौंपा, जिसमें महिलाओं के लंबित राष्ट्रीय...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर जनसमस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित मांग पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा। कार्यकर्ताओं की मांग है कि समाज कल्याण विभाग में सैकड़ों महिलाओं का राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ का आवेदन पत्र कई वर्षों से लंबित पड़ा है, अभी तक उनके खाते में अनुदान की रकम नहीं आई है, जिन महिलाओं के खाते में अनुदान की रकम नहीं आई है, उनके खाते में तत्काल भेजने की कार्यवाही की जाय। इनकी मांग है कि जिन लाभार्थियों को पहले से वृद्धा पेंशन मिल रहा था, समाज कल्याण विभाग द्वारा उनका केवाईसी न होने के कारण हजारों लाभार्थियों का पेंशन रोक दिया गया है।
इसके लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर उनका केवाईसी कराकर, अविलंब, रुका हुआ पेंशन उनके खाते में भेजी जाय। समाज कल्याण विभाग में वृद्धा पेंशन के नए फार्म भी कई वर्षों से लंबित है। ऐसे लाभार्थियों के खाते में भी पेंशन की धनराशि भेजी जाय। इस मौके पर सिराजुद्दीन एडवोकेट, दशरथ, रामनिवास,विशाल, अनिरुद्ध , शमसुद्दीन, मोहम्मदीन, सत्तार, गीता, सलहंती, जैरुन निशा, अंबिका यादव, मैनुद्दीन, आबिद, सादिक, रज्जाक, सुखसागर, कैलाश, अलाउद्दीन, शाकिर, मोसाहेब, छेदी, इशहाक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




